Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकारखान से सरसों का तेल व नगदी चोरी

कारखान से सरसों का तेल व नगदी चोरी

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) अखिल भारतीय लोधी महासभा के जिलाध्यक्ष के कारखाने की दीवार में नकल लगाकर चोर सरसों का तेल और नगदी चोरी कर गए। वहीं दूसरी जगह दरवाजे के पास महिला सोनी रही, चोर अंदर घुस कर अलमारी से बैग उठाकर भाग गए। पीड़ितों शिकायत पर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। लगातार चोरी की घटनाएं होने से क्षेत्र के लोग परेशान है।
शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव रमापुर जसू निवासी अखिल भारतीय लोधी महासभा के जिलाध्यक्ष महेश चंद्र राजपूत का रोशनबाद रोड पर स्पेलर लगा हुआ है। रविवार की रात चोरों ने पीछे दीवार में नकब लगा दिया और अंदर घुस कर सरसो के तेल के पीपे व नगदी चोरी कर ले गए। सोमवार सुबह महेश चंद्र राजपूत ने कारखाना खोला तो उसमें सामान बिखरा पड़ा था। पीछे दीवार से रोशनी आती देखी तो वहां नकब लगा हुआ था। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। महेश चंद्र राजपूत ने बताया कि चोर दो पीपा सरसो का तेल और तीन हजार रुपये नगद चोरी कर ले गए हैं। इसी गांव रमापुर जसू निवासी अनमोल कुमार जयपुर में नौकरी करते हैं। गांव में पत्नी, छोटा भाई व बहू रहती हैं। रविवार रात में दरवाजे के बाद अनमोल की पत्नी सोमवती चारपाई पर लेटी सो रही थी। चोर चुपचुप घर में घुस आए ओर अलमारी में रखा बैग उठाकर भाग गए। बैग को खेत में जाकर डाल दिया। सुबह कमरे का दरवाजा खुला देखकर अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली पड़ी थी। उसमें रखा बैग गायब था। महिला ने बताया कि बैग में कुछ नहीं था। वह खेत में पड़ा मिल गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments