Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदुकानदार की पत्नी की मार्ग दुर्घटना में मौत

दुकानदार की पत्नी की मार्ग दुर्घटना में मौत

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) परचून दुकानदार की पत्नी की सोमवार अहले सुबह अचानक अज्ञात वाहन की चपेट में आनें से गंभीर हो गयीं | उन्हें परिजन लोहिया अस्पताल लेकर पंहुचे तो हालत गंभीर होनें पर रिफर कर दिया गया| परिजन आवास विकास के एक निजी अस्पाताल लेकर पंहुचे जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया |
थाना व मोहल्ला कादरी गेट निवासी कमलेश सक्सेना घर पर ही परचून का खोखा चलाते हैं| उनकी 45 वर्षीय पत्नी रीता सोमवार को सुबह लगभग 4:45 बजे टहलनें गयीं थी| उसी दौरान उन्हें गंगा नगर तिराहे पर किसी अज्ञात वाहन नें टक्कर मार दी| जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयीं| परिजन रीता को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल लेकर पंहुचे| जहाँ से उसे प्राथमिक उपचार के बाद रिफर कर दिया| जिसके बाद परिजनों नें उसे आवास विकास के एक निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया | जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया| परिजन फिर शव को लेकर लोहिया अस्पताल लेकर आ गये| सूचना पर दारोगा केएल पाण्डेय नें शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments