फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सरकार की 9 साल की उपलब्धियों का गुणगान भाजपा के मंत्री व जिला प्रभारी व लोक सभा प्रभारी नें किया | लेकिन मीडिया नें जब नेताओं से सबाल किये तो वह चुप्पी साध गये और बोले नो-कमेन्ट…
फतेहगढ़ के निरीक्षण भवन में शिमला के सांसद व फर्रुखाबाद के लोक सभा प्रभारी सुरेश कश्यप के साथ ही जिले के प्रभारी मंत्री योगेन्द्र उपाध्यय नें मीडिया से वार्ता की| जिसमे उन्होंने सरकार की विभिन्य योजनाओं को बताया| मंत्री नें दिल्ली में धरनें पर बैठे पहलवानों को गलत ढहराया| उन्होंने सरकार की योजनाओं के विषय में बताया और जी20 के मामले में भी मोदी सरकार की जमकर तारीफ की| वही सांसद मुकेश राजपूत, विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, विधायक डॉ. सुरभि गंगवार आदि ने भी सरकार की योजनाओं का गुणगान किया| वहीं जब मीडिया नें मंत्री से सबाल किये तो वह नो-कमेन्ट कहकर उठ खड़े हुए| जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, धीरेन्द्र वर्मा , शिवांग रस्तोगी आदि रहे|
शाम को पांचालघाट स्थित एक आश्रम में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसमें लोक सभा प्रभारी शिमला के सांसद सुरेश कुमार कश्यप ने सचिन यादव ने शॉल् ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने केंद्र सरकार के कार्य और योजनाओं की बखान किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, जिला महामंत्री डीएस राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव, विधान परिषद सदस्य प्रांशु दत्त द्विवेदी, पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कटियार, राजकुमार सिंह राठौर, जिला महामंत्री सुनील रावत, जिला महामंत्री फतेह चंद वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।