Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहवाई पट्टी पर एक साथ उतरे पांच एयरक्राफ्ट

हवाई पट्टी पर एक साथ उतरे पांच एयरक्राफ्ट

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) रविवार को दोपहर बाद एक साथ हवाई पट्टी पर पांच एयरक्राफ्ट  विमान उतरनें से आस-पास के लोग हैरत में पड़ गये| जो क्षेत्र के चर्चा का विषय बन गया |
दरअसल कानपुर की गर्ग एविएशन कम्पनी पायलट प्रशिक्षण संस्थान है| रविवार को पांच एयर क्राफ्ट पायलट प्रशिक्षण देनें के लिये उड़े| लेकिन अचानक कानपुर में मौसम खराब हो गया| जिससे वह पुन: कानपुर में नही उतर सके | लिहाजा लगभग 3:20 पर पांचों एयर क्राफ्ट पायलट व प्रशिक्षु के साथ मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी पर उतर गये| लेकिन तब तक फर्रुखाबाद में भी तेज आंधी आ गयी | लिहाजा वह से दोबारा उड़ान नही भर सके | सोमवार को मौसम साफ होनें पर एयर क्राफ्ट कानपुर के लिये उड़ान भरेंगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments