Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबाढ परियोजनाओ को 15 जून तक पूर्ण करनें के दिये निर्देश

बाढ परियोजनाओ को 15 जून तक पूर्ण करनें के दिये निर्देश

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह नें ग्राम जंजाली नगला ब्लाक कमालगजं का में निर्माणाधीन बाढ़ परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया एवं चौपाल में ग्रामीणों की समस्यायें सुनी। उन्होंने कहा कि विगत समय में बाढ़ कटान से जिन लोगों को हानि हुई है उनका पुन: सर्वे कराकर समुचित लाभ दिया जाये ।

चौपाल में मंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि बाढ़ परियोजना के निर्माण से ग्रामीणों को बहुत बड़ी राहत हुई है। उन्होंने कहा कि गंगा में केवल स्नान करे, पानी के साथ खिलवाड़ ना करे ताकि कोई जनहानि ना हो। गंगा को गन्दा ना करे और ना कोई गन्दगी डाले। मां गंगा को स्वच्छ बनाने का जो सरकार का संकल्प है उसको पूरा करने में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि 15 जून तक सभी बाढ़ परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण कराने का लक्ष्य दिया गया है। बाढ़ परियोजनाओं का निर्माण होने से जनहानि में बहुत बड़ी कमी हुई है, नामात्र जनहानि हुई है। केन्द्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन योजना अन्तर्गत हर घर नल पहुॅचाने का कार्य किया जा रहा है, ताकि सभी को अपने घरों में शुद्ध जल प्राप्त हो सके। सभी ध्यान रखे कि पानी को अनावश्यक नहीं बहाना है पानी को बचाना भी है। आज केन्द्र-प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों को पक्का घर, हर घर को जल, नि:शुल्क राशन, आयुष्मान कार्ड, नि:शुल्क गैस कनेक्शन, नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन,शौचालय निर्माण, कन्या सुमंगला योजना, सामुहिक विवाह योजना, नि:शुल्क पाठय पुस्तक, बेसिक स्कूलों में बच्चों को बेहतर शिक्षा एवं अन्य कई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे उन तक पहुॅचाने का कार्य किया है।
छीतापुर कपूरापुर में पेयजल परियोजना का किया स्थलीय निरीक्षण
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह नें विकास खंड कमालगंज के ही ग्राम छीतापुर कपूरापुर का जल जीवन मिशन के अन्तर्गत निर्माणाधीन पाइप पेयजल परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया| एवं चौपाल में ग्रामीणों की समस्यायें सुनी।
मंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि ग्रामीणों को हर घर जल योजना के अन्तर्गत नि:शुल्क टंकी का ​कनेक्शन दिया गया है। ताकि आपको शुद्ध पानी मिल सके। पानी को बहाये ना पानी को बचाने का भी कार्य करे और वर्षा के पानी को भी जमा करने का कार्य करे। कार्यदायी संस्था को एक माह के अन्दर सड़क की मरम्मत का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान बताया गया कि लघु सिचाई विभाग द्वारा 29 किसानों को नि:शुल्क बोरिंग का लाभ दिया गया है।सांसद मुकेश राजपूत, जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, विधायक भोजपुर नागेन्द्र सिंह, विधायक कायमगंज डॉ.सुरभि गंगवार, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, ​पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारीअरविन्द मिश्रा आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments