फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीती शुक्रवार गायक, गायिकाओं ने देर रात तक बाबा श्याम के भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से कार्यक्रम पांडक खचाखच भरा नजर आया|
शहर के लोहाई रोड़ स्थित भारतीय पाठशाला पर माता की भव्य चौकी, श्री श्याम कीर्तन का आयोजन किया गया| भव्य दरबार में खाटू श्याम जी की मूर्ति फूलों और रंग बिरंगी लाइटों से सजाई गई थी। ग्वालियर टी सीरीज के गायक मनोज शर्मा, प्रयागराज से गायक जूली सिंह के एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर श्रोताओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। पूरे पंडाल में समय-समय पर पुष्प वर्षा व इत्र की बरसात, छप्पन भोग आकर्षण का केंद्र रहा | इस दौरान सुधांशु दत्त द्विवेदी, भास्कर दत्त द्विवेदी, दीपक मिश्रा, यश गुप्ता, आकाश गुप्ता, अशोक मिश्रा, नवीन मिश्रा, सचिन शुक्ला, प्रशांत मिश्रा, कन्हैया वाजपेयी, सुनीता किन्नर आदि रहे |
श्री खाटू श्याम के भजनों पर देर रात तक झूमे श्रद्धालु
RELATED ARTICLES