फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर एक माह तक जन संपर्क अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर समन्वयक व क्षेत्रीय मंत्री देवेंद्र देव गुप्ता ने भाजपा पार्टी कार्यालय में जन संपर्क अभियान की तैयारियों की समीक्षा कर कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए।
शनिवार को आवास विकास स्थित भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने बताया कि आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रीय नेतृत्व ने हिमाचल प्रदेश के शिमला से सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार कश्यप को लोकसभा का प्रभारी नियुक्त किया है। क्षेत्रीय मंत्री देवेंद्र देव गुप्ता को क्षेत्रीय नेतृत्व ने महा जनसंपर्क अभियान का लोकसभा समन्वयक नियुक्त किया है। पार्टी के निर्देश पर एक माह तक चलने वाले महा जनसंपर्क अभियान के तहत सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यह सभी कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों के तहत 4 जून दिन रविवार को प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह लोकसभा स्तर पर आयोजित संयुक्त मोर्चा सम्मेलन जोकि फैजबाग के साईं गेस्ट हाउस में होगा, उसमें शामिल होने आ रहे हैं। 5 जून को फतेहगढ़ स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में दोपहर 3:00 बजे पत्रकार वार्ता में लोकसभा प्रभारी सुरेश कुमार कश्यप जनपद प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, सांसद मुकेश राजपूत एवं समस्त विधायक की उपस्थिति में होगी। लोकसभा प्रभारी सुरेश कुमार कश्यप नवाबगंज के सर्वेश गेस्ट हाउस में होने वाले सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन में भी शामिल होंगे। 6 जून को प्रबुद्ध सम्मेलन में लोकसभा प्रभारी पांचाल घाट स्थित नारायण आश्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम की संयोजक जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव को बनाया गया है। लोकसभा समन्वयक देवेंद्र देव गुप्ता ने कहा लोकसभा 2024 के चुनाव की दृष्टि से सभी कार्यकर्ता इन कार्यक्रमों के माध्यम से केंद्र के 9 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता के बीच प्रचारित करने का कार्य करेंगे। एक माह तक चलने वाले इन समस्त कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग क्षेत्र व प्रदेश कार्यालय द्वारा की जाएगी। इन कार्यक्रमों में पुराने कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित किया जाएगा इन सभी कार्यक्रमों में पुराने से पुराने कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा। बैठक में सांसद मुकेश राजपूत, कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष कुलदीप गंगवार, जिला महामंत्री फतेहचंद राजपूत, जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, जिला महामंत्री डीएस राठौर, जिला महामंत्री सुनील रावत, पूर्व जिला महामंत्री संदीप शाक्य, जिला उपाध्यक्ष ममता सक्सेना, मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम सफल बनाने के लिए तैयारियों को परखा
RELATED ARTICLES