फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) दरवाजे पर गाली गालौज करने का विरोध करने पर छह लोगों ने तीन लोगों की लाठीडंडों से पिटाई कर दी। पीड़ित ने हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव खुड़िनाखार निवासी वेदराम ने गांव के राजवीर, उपेंद्र, विशाल, मंगला, उर्मिलाव दिशा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें कहा कि एक जून की रात आठ बजे उसके दरवाजे पर गाली गलौज कर रहे थे। पत्नी गंगा श्री ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट कर दी। घर आने पर पत्नी ने घटना की जानकारी दी। वह घर के बाहर गया और राजवीर से शिकायत की। इससे नाराज होकर राजवीर ने अन्य लोगों को बुला लिया। सभी लोग हाथो में डंडा लेकर आए और मारपीट करने लगे। यह देखकर पुत्र अनूप और अनुज बचाने आए तो उनके साथ भी लाठीडंडों से मारपीट कर दी। इससे वह भी घायल हो गए। आरोपी धमकी देकर भाग गए।
गाली देने का विरोध करने पर लाठीडंडों से पीटा
RELATED ARTICLES