फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) रात में गश्त के समय पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति के पास से 105 ग्राम हीरोईन बरामद हुई। जिसकी अंतर राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10.50 लाख रुपये हैं। उसके पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद हुई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पहले से 12 मुकदमा दर्ज हैं।
कमालगंज थानाध्यक्ष राजेश राय ने शुक्रवार रात खुदागंज की ओर वाहन चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर की सूचना मिलने पर उन्होंने खुदागंज की ओर बाइक से जा रहे युवक को चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम विक्की गिहार बताया। वह मोहल्ला रकाबगंज थाना मऊदरवाजा क्षेत्र का रहने वाला है। उसकी बाइक के कागज मांगे, वह नहीं दिखा पाया। बाइक चोरी होने की शंका पर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 105 ग्राम हीरोईन बरामद हुई। थानाध्यक्ष राजेश राय ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी के पास से जो हीरोईन बरामद हुई है। उसकी अंतर राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10.50 लाख रुपये है। उसके पास से जो बाइक बरामद हुई वह भी चोरी की है। आरोपी के ऊपर पहले से 12 मुकदमा चल रहे हैं।
10.50 लाख की हीरोईन के साथ आरोपी को पकड़ा
RELATED ARTICLES