Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबोतल से फिर बाहर आयेगा रेलवे रोड़ नाली निर्माण का जिन्न

बोतल से फिर बाहर आयेगा रेलवे रोड़ नाली निर्माण का जिन्न

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीते कई महीनों से वीरबल की खिचड़ी बनी रेलवे रोड़ सड़क व नाली निर्माण का जिन्न महीनों बाद फिर बोतल से बाहर आ रहा है| अधिकारियों नें मौके पर निरीक्षण कर आगे की रूप रेखा तय की| जिससे आगामी सोमवार से बाधित नाली निर्माण कार्य फिर से शुरू करनें के निर्देश दिये गये|
नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव, अधिशाषी अधिकारी रविन्द्र कुमार, पालिकाध्यक्ष पति मनोज अग्रवाल के साथ नगर के रेलवे रोड़ पंहुची| उन्होंने नाली निर्माण के सम्बन्ध में दुकानदारों से भी वार्ता की| नगर मजिस्ट्रेट नें जेएनआई को बताया कि जो भी समस्या नाली निर्माण में आ रही थी उसको निस्तारित कराते हुए आगामी सोमवार से नाली निर्माण का कार्य फिर से शुरू किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments