Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअमृतपुर दोहरे हत्याकांड के आरोपियों सहित पांच की सम्पत्ति होगी कुर्क

अमृतपुर दोहरे हत्याकांड के आरोपियों सहित पांच की सम्पत्ति होगी कुर्क

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अमृतपुर में हुए दोहरे (पिता-पुत्र) हत्याकांड में आरोपियों के खिलाफ जिलाधिकारी के आदेश पर सम्पति कुर्क की जायेगी| मामले में आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी पुलिस नें कार्यवाही की थी| गैंगेस्टर के मुकदमें में ही डीएम नें कुर्की का फरमान जारी किया है|
दरअसल बीते 7 मई को थाना व ग्राम अमृतपुर दिनेश चंद्र अवस्थी का परिवार के ही रामबाबू उर्फ बदल्ला अवस्थी से साढ़े पांच डिसमिल जमीन पर कब्जे को विवाद चल रहा था। दिनेश का 22 वर्षीय बेटा पीयूष अवस्थी दिल्ली में रहकर सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा था। पीयूष स्नान करने के बाद घर के बाहर शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए जा रहा था। शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय परिवार के लोगों ने ही उसे दबोच लिया। उसे पकड़कर विवादित भूमि पर बनी झोपड़ी में ले गए। वहां पीयूष के हाथ-पैर बांधने के बाद आरोपियों ने उसका धारदार हथियार से गला रेता और सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। दिनेश बीच-बचाव करने मौके पर पहुंच गए। इस पर हमलावरों ने उन्हें भी गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर उनकी पत्नी मीरा देवी दौड़ी तो हमलावरों ने उन्हें भी गोली मारकर घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी भाग गए। घटना के दो दिन बाद घायल दिनेश की भी मौत हो गयी| मामले में मृतक दिनेेश चंद्र अवस्थी के दूसरे बेटे अनुभव ने रामबाबू उर्फ बदल्ला अवस्थी, अरुण कुमार उर्फ नन्हें लल्ला, विपिन कुमार, विनोद कुमार अवस्थी, अंकित, अनमोल, प्रीती, सीमा, अलका, मुस्कान व अक्षत के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी थी| बाद में पुलिस नें गैंगेस्टर की कार्यवाही की थी|
35 लाख की सम्पत्ति होगी कुर्क
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के आदेश पर आरोपी विपिन अवस्थी की 10,14,404 लाख, विनोद अवस्थी उर्फ भूरे 3,81,500 लाख, रामबाबू उर्फ बड़े लल्ला 12,09,839 लाख, अरुण अवस्थी उर्फ नन्हे लल्ला 4,55,000 लाख व एक अन्यगैंगेस्टर के आरोपी जयवीर सिंह यादव निवासी परतापुर की 5,06,400 लाख की सम्पत्ति कुर्क की कार्यवाही होगी| सभी की कुल सम्पत्ति 3,56,143 लाख रूपये आंकी गयी है| जिसे जल्द मुनादी कराकर कुर्क किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments