Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमोदी सरकार में देश के हर क्षेत्र में हुआ आमूल-चूल परिवर्तन: सांसद

मोदी सरकार में देश के हर क्षेत्र में हुआ आमूल-चूल परिवर्तन: सांसद

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर सांसद ने विस्तार से इसकी उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि किस तरह से मोदी सरकार के दौरान 2014 की तुलना में 2023 में देश के हर क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में न सिर्फ विदेशों में भारत की सम्मान बढ़ा है, बल्कि देश के भीतर भी गरीब, वंचित, किसान, महिला समेत सभी वर्गों का समेकित विकास हुआ है। 
शहर के ठंडी सड़क स्थित अपने आवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान सांसद नें कहा कि मोदी सरकार और उसके पहले की सरकारों के नजरिये में मूलभूत अंतर अंतर बताते हुए कहा कि पहले समस्याओं के लिए समाधान के लिए टुकड़ों में कदम उठाए जाते थे, लेकिन मोदी सरकार ने पहली बार समस्याओं के संपूर्ण समाधान की योजनाएं बनाई और उन्हें सफलतापूर्वक लागू करने का भी काम किया। उन्होंने कहा कि शौचालय, पक्का मकान, बिजली कनेक्शन, गैस सिलेंडर, नल से जल जैसी योजनाएं इसका प्रमाण हैं। उन्होंने कहा की सरकार नें धारा 370 को हटाया, तीन तलाक कानून को लागू किया|
सांसद नें कहा कि लोग सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते है कि सांसद अपने एक विकास कार्य को बतायें| जिसके जबाब में उन्होंने अपने द्वारा कराये गये 19 कार्यों की सूची भी जारी की| जिसमे 100 करोड़ की लागत से नीम करोरी 220 केबी बिजली घर की स्थापना, 111 करोड़ की लागत से निसाई में 220 केवी बिजली घर की स्थापना 325 करोड़ ककी लागत से 730 सी इटावा-बरेली हाई पर काली नदी के पुल से रामगंगा के पुल तक, 120 करोड़ की लागत से ढाईघाट से नवाबगंज मोहम्मदाबाद होते हुए बहोरिकपुर तक नया एक स्टेट हाई-वे का निर्माण कार्य पूर्ण, 150 करोड़ की लागत से रामगंगा नदी पर अर्जुनपुर के पुल का निर्माण लगभग 80 प्रतिशत पूर्ण, फर्रुखाबाद जंक्शन को अमृत योजना में शामिल कराया| कुल 19 बड़े काम सांसद नें गिनाएं|
राजनीति से परिवार को रखूंगा दूर
सांसद नें परिवार को राजनीति में लानें की बात से इंकार किया| उन्होंने कहा कि वह नही चाहते की उनका परिवार राजनीति करे| उनके पुत्र व पुत्रबधू राजनीति से दूर रहें| राजनीति केबल वही करेंगे|
निकाय चुनाव पर पार्टी पदाधिकारियों की पिटाई मामले के सबाल पर कन्नी काटी
जेएनआई नें सांसद से सबाल किया कि जिस तरह से निकाय चुनाव में पार्टी के जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट का वीडियो वायल हुआ और पार्टी की छवि खराब हुई पार्टी इस मामले पर क्या कर रही है| सांसद नें अधिकारियों का पक्ष लेते हुए कहा कि चुनाव निष्पक्ष कराया गया लेकिन हो सकता है कार्यकर्ताओं को गलत फहमी हुई हो| वह उस जगह पर धरना देंने बैठ गये जहाँ मतगणना प्रभावित होनें का भय प्रशासन को था| लिहाजा पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा| मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी, सांसद सचिव अनूप मिश्रा आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments