Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहोटल में नशीला पदार्थ खिला किया बलात्कार, एफआईआर

होटल में नशीला पदार्थ खिला किया बलात्कार, एफआईआर

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) युवती को होटल में बुलाकर उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया | पीड़िता नें मामले में एफआईआर दर्ज करायी है|
थाना राजेपुर के एक गाँव निवासी महिला नें शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे कहा कि बीते 4 साल पूर्व वह दिल्ली में रह रही थी| उसकी दोस्ती फेसबुक पर कानपुर नौबस्ता हनुमंत बिहार निवासी योगेन्द्र कुशवाह पुत्र राजेन्द्र कुशवाह के साथ हो गयी थी| आरोपी योगेन्द्र की आपत्ति जनक स्थितियों के कारण उसका नम्बर व्लाक कर दिया| जिसके बाद आरोपी नें अपनी बहन का नम्बर लिंक कराकर धमकी दी और कहा की उसके पास फोटो है जो वायरल कर देगा| जिसके चलते उसे शहर कोतवाली के रेलवे रोड़ स्थित होटल आनन्द में बुलाया और धोखे से नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ बलात्कार किया और आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया| इसके बाद बनाया गये वीडियो से दबाब बनाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म करता रहा| उसने पीड़िता के नाम से फर्जी आईडी बनाकर उस पर आपत्ति जनक वीडियो शेयर किये| जो उसकी ससुराल वालों नें देखे| आरोपी लगातार धमकी भी दे रहा है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments