Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशराबी की संदिग्ध हालत में मौत

शराबी की संदिग्ध हालत में मौत

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) मामा के घर रह रहे शराबी युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी |पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया| लेकिन पोस्टमार्टम में मौत के राज से पर्दा नह हट सका| उसका बिसरा सुरक्षित किया गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम मंझा निवासी रामलखन के पास बीते एक वर्ष से उनका 35 वर्षीय भांजा देवानंद उर्फ देव पुत्र श्रीकृष्ण निवासी नोंनमगंज फर्रुखाबाद रह रहा था| देव शराब पीनें का आदी था| रामलखन नें बताया कि देव शराब पीनें का आदी था, | सुबह होते ही शराब पी लेता था | बीती रात उसकी अचानक मौत ओ गयी | सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पंहुची और शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया| पोस्टमार्टम डॉ.लोकेश शाक्य नें किया| जिसमे शव में एल्कोहल की पुष्टि हुई और मौत का कारण स्पष्ट ना होनें से बिसरा सुरक्षित कर लिया गया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments