फर्जीबाड़ा कर लोंन का 37 लाख हड़पने में फाइनेंस कम्पनी के मैनेंजर, एआरटीओ सहित 6 फंसे

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गाड़ी मालिकों को गुमराह कर उनके कागजात पर फर्जी तरीके से 37 लाख 60 हजार का लोंन निकाल कर हड़प करनें के मामले में पुलिस नें फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर, एआरटीओ सहित आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है|
मामले में 17 पीड़ित कार मालिकों नें सामूहिक रूप से एफआईआर पंजीकृत करायी| जिसमे कहा कि आवास विकास स्थित श्रीराम फाइनेंस द्वारा 17 गाड़ियों का लगभग 37,60,000 लाख रुपया कुटरचित तरीके से दस्ताबेज तैयार कर फर्जी लोंन निकाल कर पैसा गबन कर लिया गया| सत्यम दुबे नें गाड़ियों के कागजात यह कहकर लिये की वह 20-20 हजार रूपये में शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग में लगा देगा | जिसकी पूरी योजना श्रीराम फाइनेंस मैनेंजर विपिन राठौर, सुशील कुमार कलेक्शन मैनेजर नें बनायीं| इसके साथ ही इंडियन ओबरसीज बैंक में फर्जी खाते खोले गये| उसी में पैसे का गबन किया गया| इसके साथ ही आरटीओ फर्रुखाबाद द्वारा गाड़ी मालिकों को बिना जानकारी के डुप्लीकेट आरसी जारी की गयी| आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है|