Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSट्राली चोरी कर ले जा रहे थे चोर, ग्रामीणों नें पकड़ा

ट्राली चोरी कर ले जा रहे थे चोर, ग्रामीणों नें पकड़ा

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) बीती रात चोरी की ट्राली ले जा रहे चोरों को घेर लिया गया| लेकिन चोर ट्रैक्टर ट्राली छोड़क फरार हो गये| पुलिस नें ट्रैक्टर ट्राली को खड़ा का दिया| मामले में अभी कोई तहरीर नही आयी है|
थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम जरारी निवासी जमालुद्दीन सिद्दी सिद्दीकी नें बताया कि वह पेशे से अध्यापक हैं| उनके घर के बाहर ट्राली खड़ी थी| बीती रात चोर अपना ट्रैक्टर लेकर पंहुचे औए ट्राली को उसमें जोड़कर ले जानें लगे| खटपट की आबाज सुनकर जमालुद्दीन जाग गये और उन्होंने कार से चोरों का पीछा किया| गंगाइच मार्ग पर उन्होंने कार से चोरों को रोंक लिया लेकिन चोर ट्रैक्टर व ट्राली छोड़कर फरार हो गये| सूचना पर पंहुची पुलिस नें ट्रैक्टर ट्राली को थानें में खड़ा करा लिया| थानाध्यक्ष अमरपाल ने बताया की तहरीर नही आयी है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments