Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशहर, कादरी गेट थानाध्यक्ष व एसओजी प्रभारी सहित 17 की तैनाती में...

शहर, कादरी गेट थानाध्यक्ष व एसओजी प्रभारी सहित 17 की तैनाती में फेरबदल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीती रात पुलिस अधीक्षक नें शहर व कादरी गेट थानाध्यक्ष के साथ ही एसओजी प्रभारी को भी हटा दिया | उन्हें नई जगह तैनाती दी गयी है| वहीं कुल 17 की तैंनाती में फेर बदल किया गया है|
एसपी अशोक कुमार मीणा नें थानाध्यक्ष कंपिल के प्रभारी निरीक्षक रामकरन सिंह को पुलिस अधीक्षक का वाचक बनाया है| प्रभारी वीआईपीसेल दिवाकर प्रसाद सरोज को थानाध्यक्ष राजेपुर, थानाध्यक्ष राजेपुर सत्यप्रकाश को कमालगंज थानें का एसएसआई बनाया गया है| एसओजी प्रभारी अशोक कुमार को थानाध्यक्ष कंपिल, थानाध्यक्ष राजेश राय को थानाध्यक्ष कमालगंज, कमालगंज के प्रभारी निरीक्षक अमर पाल सिंह को मोहम्मदाबाद का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है| मोहम्मदाबाद के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार चौबे को शहर कोतवाल बनाया गया है | शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला कादरी गेट थानें के प्रभारी निरीक्षक बनाये गये हैं| शमसाबाद के थानाध्यक्ष मनोज कुमार भाटी को थानाध्यक्ष जहानगंज, थानाध्यक्ष जहानगंज बलराज भाटी को थानाध्यक्ष शमसाबाद, आरजीआरएस प्रभारी निरीक्षक अमित गंगवार को एसओजी प्रभारी की कमान सौंपी गयी है |एसपी वाचक रामअवतार को वीआईपी सेल का प्रभारी बनाया गया है|प्रभारी चुनाव सेल निरीक्षक मानिक चंद पटेल को आईजी आरएस का प्रभारी, पुलिस लाइन से निरीक्षक राजीव पाण्डेय को चुनाव सेल प्रभारी बनाया गया है| चुनाव सेल से निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सोलंकी को निरीक्षक अपराध फर्रुखाबाद बनाया गया है| जबकि शहर कोतवाली के निरीक्षक अपराध अशोक कुमार को लाइन हाजिर किया गया है| निरी क्षक अपराध कमालगंज चन्द्रिका प्रसाद को निरी क्षक अपराध थाना कादरी गेट बनाया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments