फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीमार पत्नी को दिखाने के लिए अस्पताल में बुकिंग कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करना ग्राम विकास अधिकारी को महंगा पड़ा गया। उनके और पत्नी के खाते से कुल 28493 रुपये गायब हो गए। इसकी जानकारी मैसेज आने पर हुई। वीडीओ ने साइबर क्राइम की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी अशरफ अली निवासी रामवीर शाक्य मोहम्मदाबाद ब्लाक में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात है। उन्होंने साइबर क्राइम की दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि पत्नी सुमन बीमार रहती है। उनको अपोला हास्पिटल कांशीपुर उत्तराखंड में दिखाने के लिए गूगल के माध्यम से हेल्पलाइन नंबर निकाला। अस्पताल में बुकिंग करने के लिए उस पर संपर्क किया। उसके बताए अनुसार व्हाट्सएप पर सभी विवरण दर्ज कर लिया। फोन उठाने वाले व्यक्ति ने दस रुपये भेजने के लिए कहा। इससे ठगी का एहसाल हुआ तो मोबाइल बंद कर दिया। इसके बाद गोशाला की बैठक में कलक्ट्रेट चला गया। वहां मोबाइल साइलेंट कर लिया था। शाम को घार जाकर देखा तो उनके मोबाइल में 8800 रुपये खाते से निकल जाने का मैसेज आया। पत्नी ने बताया कि उनके खाते से एक बार में 15 हजार, दूसरी बार में 4500 और तीसरे बार में 193 रुपये निकल गए हैं।