धोखाधड़ी: बोया खरबूजा पैदा हुई ककडी बो भी कड़वी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नामी गिरामी बीज विक्रेता दुकानदार ने किसान को मिलावटी बीज देकर उसे हजारों रुपये का चूना लगा दिया| हजारों रुपयों का नुकशान होने से बर्वाद किसान अपना सिर पकड़कर बदहाली के आंसू बहा रहा है|

थाना मऊदरवाजा के ग्राम बाबा नगला निवासी भगवान सिंह ने बटाई पर लिए गए ७ बीघा खेत में खरबूजा की फसल बोयी| जब फसल से खरबूजा के बजाय ककडी पैदा हुई तो वह चकित रह गया| जब उसने बड़ी उम्मीद से ककडी का सेवन किया तो ककडी कड़वी लगाने पर अपना माथा पीट लिया| उस हजारों रुपये का नुकशान हुआ|

सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मै राहुल बीज भण्डार से ७ बीघा खेत के लिए ४२० रूपये के ६ पैकेट खरबूजा बीज लाया था| बटायीगीर भगवान सिंह ने काफी मेहनत व लगन से फसल तैयार की लेकिन आधे से ज्यादा ककडी के पेड़ उगे और ककडी भी कड़वी निकली|

सुनील ने बताया कि मै राहुल के यहाँ से ११ बीघा खेत के लिए ४४०० रुपये के तरबूज का बीज लाया था| तरबूज भी दो तरह का निकला| दुकान मालिक को मौके पर ले जाकर ककडी की फसल दिखा दी है| वह भी मान रहे हैं गलती से खरबूजे के बीज में ककडी के बीज की मिलावट हुई है| उन्होंने नुकशान की भरपाई करने का आश्वासन दिया है|