फर्रुखाबाद:(मेरापुर संवाददाता) इश्क में डूबा डी फार्मा का छात्र प्रेमिका के घर जा पंहुचा| पकड़े जानें पर परिजनों नें उसे बंधक बना लिया और शादी के लिये दबाब डाला, इस युवक नें सामाजिक विधि विधान से विवाह करनें की जिद्द की| गुस्साये प्रेमिका के परिजनों नें अपने कैद में कर लिया| शुक्रवार को युवक के परिजनों की शिकायत पर हरकत में आयी मेरापुर थाना पुलिस नें दबाब बनाकर युवती व उसके परिजनों को थानें बुला लिया| पुलिस मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है|
थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम सिर मौरा बांगर निवासी पूर्व सैनिक का इकलौता पुत्र डी-फार्मा का छात्र है| पूर्व सैनिक की मेरापुर थाना क्षेत्र के एक गाँव में रिश्तेदारी है| जहाँ दोनों परिवारों का लम्बे समय से आना जाना है| बीते 22 मई की सुबह पूर्व सैनिक के पुत्र नें अपने परिजनों को बताया कि मेरे कुछ शैक्षिक अभिलेख मामा (रिश्तेदार) के घर रखें है| उन लोगों ने बुलाया है मै वहीं जा रहा हूँ| दूसरे दिन रात को पूर्व सैनिक के पास मेरापुर से फोन आया कि तुम्हारा बेटा हमारे कब्जे में है, उसकी जिंदगी चाहते हो तो उसकी शादी हमारे यहाँ की बेटी से करनी होगी नही तो हम आपको किसी संगीन झूठे मुकदमे में जेल भिजवा देंगे| पूर्व सैनिक नें सामजिक रीत-रिवाज व अपने बेटे की सहमती पर ही विवाह करनें की हामी भरी| इस पर फोन करनें वाले शख्स नें उन्हें तत्काल शादी ना करनें पर खामियाजा भुगतनें की चेतवानी दे डाली| इस पर घवराये पूर्व सैनिक नें रिश्तेदारों के माध्यम से मामले को सुलझाने का प्रयास किया लेकिन बात नही बनी और ना ही बेटे का फोन बंद होनें से बात हो सकी| परेशान पूर्व सैनिक अपने परिवार के साथ घटना के सम्बन्ध में मेरापुर थानें में प्रार्थना पत्र दिया| इस पर पुलिस नें सक्रियता दिखाते हुए आनन-फानन में सम्भावित स्थानों पर दबिश दी| पुलिस को सूचना मिली की युवती के परिजन बंधक बनाये गये युवक को लेकर कोर्ट मैरेज करानें फतेहगढ़ गयें है| पुलिस के दबाब के कारण युवती युवक को लेकर थानें आ गये| वहां पर पुलिस की मध्यस्ता में दोनों पक्षों में वार्ता हुई| सीओ कायमगंज सोहराब आलम नें बताया कि थाना पुलिस मामले की जाँच कर रही है| दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे है| कार्यवाही तथ्यों के आधार पर की जायेगी|