एक बीडीसी व पांच प्रधान पदों पर हुआ मतदान

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:जिले में पांच ग्राम प्रधान व एक बीडीसी पर उपचुनाव के लिए गुरुवार को मतदान हुआ | अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद रहे| जबकि प्रत्याशियों ने कई जगह गडबड करने का प्रयास किया लेकिन प्रशासन की सख्ती के चलते वह बूथ पर व्यवस्था बिगड़ने में सफल नही हो पाये| सर्वाधिक मतदान प्रतिशत ब्लाक मोहम्मदाबाद की ग्राम पंचायत कन्हऊ याकूबपुर में सर्वाधिक मतदान हुआ| यंहा 72 .68 प्रतिशत मतदान हुआ|
कायमगंज के ग्राम नरैनामऊ क्षेत्र पंचायत वार्ड संख्या 102 की महिला बीडीसी सदस्य के त्याग पत्र से रिक्त हुए पद के के लिए मतदान हुआ| जंहा र्तीन बूथों पर 1138 मतदाता का मतदान होना था| जंहा 45.52 प्रतिशत मतदान हुआ| शमसाबाद के गांव मुरैठी में ग्राम प्रधान के उपचुनाव में सात प्रत्याशियों में मतदान होना था| जंहा 66.9 प्रतिशत मतदान हुआ| नवाबगंज ब्लाक के थाना मेरापुर के ग्राम बिजौरी में प्रधान सुरेंद्र सिंह यादव की 4 अगस्त 2017 को गोली मारकर हत्या कर दी गयी। प्रधान के रिक्त पद के लिए उपचुनाव प्रक्रिया में मृतक के भाई भूमिराज व उनकी पत्नी सावित्री देवी के अलावा प्रधान के हत्यारोपी के पिता राजेश्वर के बीच मतदान हुआ| जिसमे कुल 1549 मतों में 1073 ने ही मतदान किया| यंहा 68 प्रतिशत मतदान हुआ|
कमालगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत श्रंगीरामपुर में गुरुवार को प्रधान पद के लिए 2996 मतदाताओं को मतदान करना था| जिसमे वीरेन्द्र गुप्ता, प्रियंका वाजपेयी चुनाव मैदान में थे| जिसमे कुल 1387 मत पड़े| ब्लाक मोहम्मदाबाद की ग्राम पंचायत बाकरपुर व कन्हऊ याकूबपुर में होने वाले प्रधान पद के उपचुनाव के लिये मतदान हुआ| कन्हऊ याकूबपुर में पांच बूथों पर 3017 मतदाता को अपना मतदान करना था| जिसकी जगह पर कुल 2193 ही मत पड़े| जिसमे 1168 पुरुष मतदाता व 1025 महिला मतदाताओं ने मतदान किया| इसी विकास खंड के ग्राम पंचायत बाकरपुर में दो बूथों पर 877 मतदाताओं को मतदान करना था| जिसमें 65 प्रतिशत मतदान हुआ|