फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) यसएन साध ट्रस्ट एवं डॉ. रजनी सरीन द्वारा निशुल्क विकलांग शिविर का आयोजन 26,27, 28 मई को लगेगा सेवा सदन में डॉ. रजनी सरीन ने पत्रकार वार्ता में बताया कि विश्व प्रसिद्ध जयपुर के डॉक्टरों द्वारा सहायता शिविर में दिव्यांगों को कृत्रिम पैर, पोलियो ग्रस्त व्यक्तियों को कैलीपर, वैसाखी आदि निःशुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी । अतः सभी जरूरतमंद व्यक्तियों से अनुरोध है कि उपरोक्त कार्यक्रमानुसार निश्चित तिथि को शिविर में पहुँचकर निःशुल्क सुविधाओं का लाभ उठायें ।
कम सुनने वालों को कान की मशीन दी जायेगी उसके लिए कान की जाँच (ओडियोमेटरी टेस्ट) और आधार कार्ड लाना आवश्यक है। डॉ. रजनी सरीन ने सेवा भाव के विचारो को व्यक्त करते हुए कहा कि “नर सेवा नारायण सेवा ” मानव सेवा ही ईश्वर सेवा के समान हैं नगर के प्रतिष्ठित डॉक्टर हरिदत्त द्विवेदी( सर्जन )डॉक्टर शेखर सक्सेना (नाक कान गला रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर गगन ( कैंडी दंत रोग विशेषज्ञ ) डॉक्टर भी कैंप में अपनी अपनी सेवाएं देंगे पत्रकार वार्ता में उपस्थित जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ,हिमांशु गुप्ता, संजीव गुप्ता, विश्वास गुप्ता, अमर साध, उदय पाल ,रोहित गर्ग, राहुल कश्यप, सुरजीत (छोटू ) आदि रहे |