अनुपम दुबे व सहयोगियों की 70 करोड़ की सम्पत्ति हुई कुर्क

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को प्रशासन नें बसपा नेता अनुपम दुबे के खिलाफ एक और बड़ी कार्यवाही कर दी| जिसमे उसकी व उनके साथियों की 70 करोड़ 9 लाख रूपये कीमत की अबैध भूमि को कुर्क कर लिया| जिससे अपराधियों में खलबली मच गयी है| जिसमें शहर के एक चर्चित चिकित्सक के हाथ भी काले निकले|
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें गैंगेस्टर एक्ट के तहत शहर कोतवाली में दर्ज मुकदमें में कार्यवाही के आदेश दिये| अनुपम दुबे नें अपने साथ शहर के चर्चित चिकित्सक प्रभात गुप्ता के साथ मिलकर परिजन व सहयोगियों के नाम वक्फ की ट्रस्ट सम्पत्ति श्री हनुमान महाराज विराजमान मन्दिर में वाद नम्बर 436 व् गाँव अर्राहापहाड़पुर को कब्जा कर अपने सहयोगियों द्वारा उनके नाम बैनामा करा दिया| भूमि को कीमत लगभग 70 करोड़ 9 लाख रूपये बतायी गयी है| बुधवार को फर्जी तरह से कब्जा की गयी माफिया अनुपम दुबे व डॉ. प्रभात गुप्ता की भूमि पर जिला प्रशासन नें कार्यवाही कर दी| तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय नें थानाध्यक्ष मऊदरवाजा आमोद कुमार के साथ भारी पुलिस बल को लेकर पंहुची और कुर्की की कार्यवाही कर दी| मामले में एसपी की तरफ से बीते 15 मई को दबंगों के खिलाफ आख्या भेजी गयी थी|