एक्सईएन व एसडीओ का पुतला छीननें में झड़प

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) बिजली संकट से परेशान होकर हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी एक्सईएन और एसडीओ को पुतला फूंकने को लेकर चौराहा पर पहुंचे। इसकी जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और हिंजामं के नेताओं के हाथ से पुतला छीन लिया। इसको लेकर पुलिस ने नोकझोंक हो गई। पुलिस पुतला लेकर चली गई। इस कारण हिंजामं के पदाधिकारी पुतला नहीं फूंक पाए, वह प्रदर्शन कर चले गए।
कायमगंज नगर व ग्रामीण क्षेत्र में इस समय बिजली की स्थित बहदाल है। दस दिनों नगर में बीस घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों को 17 घंटे बिजली नसीब नहीं हो रही है। लोकल फाल्टों के कारण बार-बार बिजली जाने से ग्रामीण इलाकों में आठ और नगर में 10 से 12 घंटे बिजली मिल रही है। इस समस्या से अवगत कराने के बावजूद विभागीय अफसरों ने कोई समाधान नहीं किया। इससे नाराज हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता, कानपुर व बुंदेलखंड के सह संयोजक प्रदीप सक्सेना के नेतृत्व में सब्जी मंडी में मंगलवार को एकत्र हुए। एक्सईएन व एसडीओ का पुतला लेकर फूंकने के लिए मुख्य चौराहा पर नारे लगाते हुए जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस को भनक लग गई। पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने हिंजामं के पदाधिकारियों के हाथों से बिजली अफसरों का पुतला छीन लिया। इसको लेकर पुलिस कर्मियों से संगठन के पदाधिकारियों की नोकझोंक हो गई। पुलिस कर्मी पुतला लेकर चले गए। उन्होंने बिजली अफसरों का पुतला नहीं फूंकने दिया। हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि बिजली की बदहाल व्यवस्था में अगर सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। एक्सईएन और एसडीओ शासन की मंशा के अनुसार नगर व ग्रामीण क्षेत्रों को बिजली नहीं दे रहे हैं। कसबा में जो बंच केबल पड़ा है, वह जर्जर हो चुका है। वह न बदले जाने से आए दिन बंच केबल जल कर गिर रहा है। इससे बड़ा हादसा भी हो सकता है। विभाग में आउटसोर्स में लगे लाइनमैन को फाल्ट होने पर ठीक करने के लिए फोन करते है तो वह 200 रुपये की मांग करते हैं। जब तक रुपये न दो, तो लाइनमैन फाल्ट को ठीक नहीं करते हैं। इस दौरान अनूप चौबे ,अर्जुन बाथम ,सनी शर्मा ,दिलीप कौशल, जय सक्सेना, शिवमंगल कौशल, संजय कोरी, अमित कोरी आदि हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे ।