फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में वैक्सीन लगवाने के प्रति जहां जागरूकता बढ़ी है वहीं स्वास्थ्य विभाग के प्रयास भी असरदार साबित हो रहे हैं। पोलियो वैक्सीन लगवाने के मामले में ग्राफ काफी बढ़ा है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण यानि एनएचएफएस 4 में जहां 12 से 23 माह के 64.5 प्रतिशत बच्चों को पोलियो की तीन डोज दी गई वहीं एनएचएफएस 5 में यह तादात बढ़कर 72.2 प्रतिशत हो गईl
पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो दिवस 28 मई 2023 को आयोजित किया जायेगा | इसके अंतर्गत शून्य से लेकर पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी | सीएमओ डॉ. अवनीन्द्र कुमार ने कहा कि जिले में पल्स पोलियो अभियान 28 मई से 2 जून तक चलाया जायेगा, स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर- घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाएँगी | अभियान के दौरान कोई भी कोताही बर्दाशत नहीं की जाएगी l यूएनडीपी से वीसीसीएम मानव शर्मा ने बताया कि जिले में लगभग 911 बूथों का गठन किया गया है जिस पर लगभग 2.81 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है | इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए 691 टीमों को लगाया जायेगा जो इस लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास करेंगी |