समर कैंप में बच्चों का निखर रहा हुनर

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सीपी इंटरनेशनल स्कूल में शुरू हुए समर कैंप में कक्षा पांच तक के बच्चे हुनर सींख रहे हैं। स्विमिंग, ड्राइंग, कंप्यूटर, म्यूजिक, संस्कृत समेत अन्य प्रतिभाएं सींखने की बच्चों में ललक दिखाई दे रहे हैं। वह उत्साह से समर कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। सीपी विद्यालय समूह की निदेशक डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने समर कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने बेहतर तरीके से प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए।
सीपी इंटर नेशनल स्कूल में कक्षा पांच तक के बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया है। सीपी विद्यालय समूह की निदेशक डॉ. मिथिलेश अग्रवाल, उपनिदेशक अंजू राजे, प्रधानाचार्य डॉ. विनोद चंद्र शर्मा, संदीपा कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर समर कैंप का शुभारंभ किया। समर कैंप की सींखने की बच्चों में रोचकता दिखाई दी। शिक्षकों ने बच्चों को पूरे समर कैंप के टाइम टेबल से अवगत कराया और उसका एक सूक्ष्म भाग तैयार करा कर अल्पकालीन प्रदर्शन किया। यह समर कैंप 31 मई तक चलेगा। इसमें बच्चों को स्विमिंग, ड्राइंग, कंप्यूटर, म्यूजिक, संस्कृत, फिटनेस, योगा, फूड्स, फैशन, क्राफ्ट, कुकिंग विदआउट फायर आदि में प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह सब सींखने के लिए बच्चों में उत्साह दिखाई दिया। इससे बच्चों की प्रतिभा निखकर आएगी। मिथिलेश अग्रवाल ने निरीक्षण के दौरान बताया कि समर कैंप की व्यवस्था से संबंधित जो आवश्यकता होगी वह उसको पूरा करेगी। उपनिदेशक अंजू राजे ने बताया की समर कैंप के द्वारा बच्चों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अच्छा अवसर प्राप्त होता है। प्रधानाचार्य डॉ विनोद चंद्र शर्मा ने बताया कि हर बच्चे में कोई न कोई विशेष प्रतिभा होती है। समर कैंप के जरिए उस प्रतिभा को उजागर करना हमारा मकसद है। इस दौरान समर कैंप में लगभग 250 बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसमें 150 बच्चे विद्यालय के और लगभग 100 बच्चे दूसरे विद्यालयों से आकर प्रतिभाग कर रहे हैं।