फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला बार एसोसिएशन की एल्डर्स कमेटी में शामिल वरिष्ठ अधिवक्ता चुनाव कराने से हाथ खड़े कर रहे हैं। आवेदन मांगने पर एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने खुद का एल्डर्स कमेटी का अध्यक्ष बनाने के लिए आवेदन किया है। इसके बावजूद आम सभा की बैठक में एल्डर्स कमेटी का गठन न होने से चुनाव टल रहा है। अब बार एसोसिएशन के पदाधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ताओं से बार का चुनाव कराने के लिए मनाएंगे।
जिला बार एसोसिएशन का चुनाव वर्ष 2018 में हुआ था। दोबारा चुनाव दो साल में होना था, लेकिन पांच साल हो गए, अभी तक चुनाव नहीं कराया गया। यह मामला बार कौसिंल पहुंच गया। बार कौसिंल के आदेश के बावजूद चुनाव नहीं हो सका। इसकी शिकायतों को लेकर बार के पदाधिकारियों पर कार्रवाई होने शुरू हुई। यह देखकर अध्यक्ष विश्राम सिंह यादव ने पद से त्यागपत्र दे दिया था। महा सचिव का बार कौसिंल ने अधिवक्ता पंजीकरण निलंबित कर दिया है। अब बार कराने की जिम्मेदारी उपाध्यक्ष मनोज सक्सेना और संयुक्त संचिव की हो गई। एल्डर्स कमेटी का गठन करने के लिए 11 मई तक वरिष्ठ अधिवक्ताओं से आवेदन मांगे थे। वरिष्ठ अधिवक्ता श्रवण कुमार चतुर्वेदी ने आवेदन किया। शनिवार को बार एसोसिएशन सभागार में आम सभा की बैठक हुई। इसमें वकीलों ने मॉडल वायलॉज से चुनाव कराने की मांग रखी। एल्डर्स कमेटी जो पूर्व में बनाई गई थी। वह वरिष्ठ वकील चुनाव कराने से हाथ खड़े कर रहे हैं। अब नई एल्डर्स कमेटी का गठन होने के बाद बार एसोसिएशन का चार्ज दिया जाएगा। इसको लेकर सदर में निर्णय लिया गया कि वरिष्ठ अधिवक्ता रामशरन लाल कटियार, शिवनाथ सिंह भगोलीवाल, रमेश चंद्र कटियार, किशन कुमार श्रीवास्तव से चुनाव कराने के लिए अनुरोध किया जाएगा। अगर वह एल्डर्सकमेटी में शामिल होकर चुनाव कराते हैं तो सीनियर्टी के आधार पर अन्य वरिष्ठ वकीलों से वार्ता कर चुनाव कराने के लिए राजी किया जाएगा और एल्डर्स कमेटी का गठन होगा। यह कार्य सोमवार को पूरा करने का निर्णय लिया गया है। वहीं श्रवण कुमार चतुर्वेदी, राजीव बाजपेई ने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता रामशरन लाल कटियार, शिवनाथ सिंह भगोलीवाल, रमेश चंद्र कटियार व किशन कुमार श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य ठीक व खुद की परेशानी होने के कारण चुनाव कराने से मना कर दिया है। सीनियर्टी के आधार पर श्रवण कुमार चतुर्वेदी व अन्य जो वरिष्ठ वकील है, उनमें पांच लोगों एल्डर्स कमेटी का गठन कर चुनाव जल्द शुरू कराया जाए।