Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदीवार से गिरकर टैम्पों चालक नें तोड़ा दम

दीवार से गिरकर टैम्पों चालक नें तोड़ा दम

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दीवार पर बैठकर अपने दुधमुहे पुत्र को खिला रहे टैम्पों चालक की अचानक गिरकर गंभीर हो गया| परिजन उसको गंभीर हालत में लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे जहाँ चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिय|
कोतवाली फतेहगढ़ के सिबिल लाइन तिर्वा कोठी निवासी 34 वर्षीय राजू पुत्र गंगादीन कश्यप टैम्पों चलानें और बेलदारी का कार्य करता था| दोपहर बाद वह अपने 9 माह के पुत्र काव्यांश को गोद में लेकर बैठा था| उसी दौरान अचानक वह दीवार से गिर गया| जिससे वह बेहोश हो गया| जबकि उसके पुत्र काव्यांश को भी चोट आयी| परिजन टैम्पों से उसको लेकर दोपहर लगभग 3 बजे लोहिया अस्पताल पंहुचे | जहाँ उसे डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी नें मृत घोषित कर दिया गया | जिससे उसकी माँ रामश्री व पत्नी पूजा में चीत्कार मच गयी| परिजन उसका शव लेकर घर चले गये |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments