Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसाइकिल सबार बालक की टैम्पों से कुचलकर मौत

साइकिल सबार बालक की टैम्पों से कुचलकर मौत

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) साइकिल से आ रहे बालक को तेज रफ्तार टैम्पों ने जोरदार टक्कर मार दी| जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया| उसे उपचार के लिये गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती किया गया| जहाँ चिकित्सक नें परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम मोहद्दीपुर निवासी 14 वर्षीय संजीब यादव पुत्र नेक्से यादव गुरुवार सुबह लगभग 7 बजे साइकिल से खेत से घर जा रहा था| उसी दौरान गाँव के निकट ही अमृतपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार टैम्पों नें उनको जोरदार टक्कर मार दी| जिससे संजीब बुरी तरह घायल हो गया| पुलिस नें बालक को सीएचसी में भर्ती कराया| जहाँ उसे चिकित्सक सिद्धार्थ श्रीवास्तव नें मृत घोषित कर दिया| मृतक की माँ किरण देवी आदि परिजन सीएचसी आ गये| उनकी चीत्कार सुनकर हर किसी की आँखे नम हो गयीं| पुलिस तफ्तीश कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments