फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नए खरीदे गए ट्रैक्टर ट्राली पर भूसा भरवाते समय पुलिस ने उसको पकड़ कर थाने में खड़ा करा दिया। किसान के भाई और ट्रैक्टर को पुलिस पकड़ कर थाने ले गई। पीड़ित ने भाई को दस हजार और ट्रैक्टर को 40 हजार रुपये लेकर छोड़ने का आरोप पुलिस पर लगाया है। इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़ित ने कोर्ट की शरण लेकर एक दरोगा व तीन सिपाही के खिलाफ अर्जी दायर की है।
कंपिल थाना क्षेत्र के गांव राईपुर चिनघटपुर निवासी भूरे सिंह ने कंपिल के दरोगा सरताज और तीन सिपाही के खिलाफ अर्जी दायर की है। इसमें कहा कि वर्ष 2021 में नया ट्रैक्टर खरीदा था। एजेंसी मालिक ने बीमा और रजिस्ट्रेशन कराकर देने की बात कहीं। वह बीमा कि किश्त भी जमा करने लगा। 8 मई की रात करीब 11 बजे दरोगा और सिपाही घर पर आए। उन्होंने ट्रैक्टर के संबंध में पूछताछ की। चाचा संजीव कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली खेत में हैं, वहां ट्राली पर भूसा भरा जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने भाई शिशपाल से पूछा, उन्होंने खेत में ट्रैक्टर ट्राली होने की जानकारी दी। दरोगा और सिपाही भाई को पकड़ कर खेत पर ले गए। वहां ट्रैक्टर को भाई के साथ थाने ले गए। 9 मई को दिन में 11 बजे 10 हजार रुपये लेकर दरोगा और सिपाही ने भाई को छोड़ा। आरोपियों ने फँर्जी एक्सीटेंड मुकदमे में ट्रैक्टर को लगाकर खड़ा कराने की धमकी दी। अधिक कहने पर आरोपियों ने 40 हजार रुपये लेकर ट्रैक्टर को थाने से छोड़ा। एजेंसी जाकर ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन लेने के बाद रिपोर्टदर्ज कराने गया, लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई।
भूसा भरते ट्रैक्टर पकड़ा, 40 हजार हजार लेकर छोड़ा
RELATED ARTICLES