Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSतल्ख धूप और गर्म हवाओं से लोग परेशान

तल्ख धूप और गर्म हवाओं से लोग परेशान

फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) तल्ख धूप और गर्म हवाओं से लोग परेशान हैं। गर्मी से बचने के लिए लोग दोपहर में जरूरी कार्य होने पर ही सिर और चेहरा ढंककर निकल रहे हैं। दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है। रविवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा। गर्मी में लू लगने से लोग बीमार पड़ रहे हैं।
पिछले कई दिनों से अधिकतम तापमान 4० डिग्री सेल्सियस चल रहा है। गांवों में गर्मी से राहत पाने के लिए बागीचे में समय बिता रहे हैं लेकिन शहर में लोगों को गर्मी से बचाव का एकमात्र साधन शीतल पेय पदार्थों का सेवन करना है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के मुहल्ले में आइसक्रीम, तरबूज एवं खीरा की बिक्री बढ़ गई है। शहर में कई स्थानों पर तरबूज, गन्ने का रस एवं सत्तू की दुकानें लगी हैं । गर्मी से राहत पाने के लिए लोग इनका सेवन कर रहे हैं। सत्तू की लस्सी लू से बचाव के लिए काफी मुफीद होता है। इसलिए इसकी मांग अधिक है। चिलचिलाती धूप व गरम हवा के कारण सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। कामकाजी लोग दिनभर पानी की तलाश में इधर-उधर घूमते रहे, ताकि पानी से गर्मी को कुछ देर के लिए शांत किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments