Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडेंगू से बचाव के लिये जागरूकता जरूरी

डेंगू से बचाव के लिये जागरूकता जरूरी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) डेंगू आज के समय की काफी गंभीर बीमारियों में से एक है l हर साल दुनियाभर में इस घातक बीमारी से करोड़ो लोगों की जान पर बन आती है l बारिश के शुरू में सबसे ज्यादा डेंगू के मामले सामने आते हैं l इस बीमारी की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के साथ ही शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, नगर निगम और नगर पालिका लगातार लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करती आ रही है l
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० अवनीन्द्र कुमार ने बताया कि डेंगू का लार्वा मुख्य तौर पर जमे हुए साफ पानी में पैदा होता है और इसे पनपने के लिए जुलाई से लेकर अक्टूबर का वक्त काफी मुफीद होता है l यही वजह है कि इस वक्त में काफी सतर्क रहना जरूरी होता है l
सीएमओ ने कहा कि डेंगू के डंक पर नियंत्रण कर सकते हैं अगर जनसमुदाय इस ओर थोड़ा सा ध्यान दे l
प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आर सी माथुर ने बताया कि अलग-अलग इलाकों में मच्छरों की अलग-अलग प्रजातियां हैं। ये कई तरह के वायरस और पैरासाइट के जरिये विभिन्न बीमारियां फैलाते हैं। मादा मच्छर की उम्र नर के मुकाबले ज्यादा होती है। मादा एडीज एक बार में 50 से 100 अंडे देती है। यह एक दिन में 70 से 80 लोगों को काट सकती है। एडीज मच्छर के काटने से डेंगू की बीमारी होती है l डीएमओ ने कहा कि मच्छरों की रोकथाम के लिए जगह जगह लार्वा निरोधक दवा का छिड़काव करने के साथ ही फागिंग भी की जा रही है l
डीएमओ ने बताया कि इस बार डेंगू दिवस की थीम डेंगू को हराने के लिए साझेदारी का उपयोग करें रखी गई है l
डीएमओ ने बताया कि डेंगू की जांच एंटीजन किट से जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर की जाती है साथ ही एलाइजा जांच के लिए व्यक्ति के रक्त का नमूना तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा जाता है l एलाइजा जांच के बाद ही डेंगू की पुष्टि की जाती है l डीएमओ ने बताया कि डेंगू दिवस के अवसर पर सभी सीएचसी, पीएचसी सिविल अस्पताल लिंजीगंज, डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय सहित सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पर लोगों को डेंगू की रोकथाम कैसे की जाए जागरुक किया जायेगा l
डीएमओ ने बताया कि एक दो वर्षो को अगर छोड़ दिया जाए तो जिले में डेंगू का ग्राफ लगातार गिर रहा है l
कहा कि वर्ष 2017 में डेंगू के 5 मामले थे तो 2018 में 3, 2019 में जहां जिले में डेंगू के 10 मामले सामने आए तो 2020 में 4 जबकि 2021 में बढ़कर 43 हो गए तो 2022 में कुल 15 मामले प्रकाश में आए l वहीं इस वर्ष 2023 में अभी तक कोई भी डेंगू का मामला प्रकाश में नहीं आया है l
डेंगू से बचाव के लिए इन बातों का रखें ध्यान
डेंगू का मच्छर आम मच्छरों से अलग होता है और ये दिन की रोशनी में काटता है , ऐसे में घर और आसपास मच्छरों को पनपने न दें l कूलर में पानी जमा होने से उसमें डेंगू का लार्वा पैदा होने का खतरा बढ़ता है l ऐसें में कूलर का उपयोग होने के तत्काल बाद उसका पानी खाली कर दें l घर की छत पर रखे गमलों या किसी अन्य चीज में पानी जमा न होने दें l मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी, स्प्रे का प्रयोग करेंl
दिन मनाया जाता है राष्ट्रीय डेंगू दिवस
डेंगू की गंभीर बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए सरकारी स्तर पर कई कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं l हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है l इस दिन को मनाने के पीछे का मकसद लोगों को इस घातक बीमारी के प्रति जागरुक करना है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments