Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकमालगंज से निर्दलीय राजबेटी शंखवार 1851 वोटों से जीतीं, बीजेपी को दी...

कमालगंज से निर्दलीय राजबेटी शंखवार 1851 वोटों से जीतीं, बीजेपी को दी पटखनी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नगर पंचायत कमालगंज में कुल 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है| जिसमे अनीता देवी – (बसपा),नम्रता – (भाजपा),लक्ष्मी – (सपा), राजबेटी शंखवार – (निर्दलीय), बिटोली – (निर्दलीय), सरोजनी देवी – (निर्दलीय) के नाम शामिल है|
मतगणना में पूर्व चेयरमैंन व वर्तमान में निर्दलीय प्रत्याशी राजबेटी शंखवार को 4287 मत मिले| जबकि बीजेपी प्रत्याशी नम्रता को 2436 मत मिले| बीजेपी को 1851 करारी हार का सामना करना पड़ा| वहीं सपा प्रत्याशी लक्ष्मी को 127 मत मिले| जबकि बसपा की अनीता देवी 134 वोटों पर ही सिमट गयीं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments