Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसीबीएसई: 12 वीं में दो छात्र व दो छात्राओं ने किया जिला...

सीबीएसई: 12 वीं में दो छात्र व दो छात्राओं ने किया जिला टॉप

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सीबीएसई 12वीं व 10वीं का परीक्षा परिणाम शुक्रवार दोपहर घोषित हो गया। परिणाम देखकर छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे। 12वीं में दो विद्यालय की एक-एक छात्रा और एक विद्यालय के दो छात्रों ने 96.6 प्रतिशत बराबर अंका हासिल कर जिला टॉप किया किया है। दसवीं में वीरेंद्र स्वरूप विद्यालय के छात्र जीशान खान ने 97.6 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया है। सीबीएसई विद्यालयों का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। 12वीं में आर्मी स्कूल के दो छात्रों के जिला टॉप करने पर विद्यालय के चेयरमैन सिखलाइट रेजिमेंटल सेंटर के ब्रिगेडियर सीएस अग्रवाल ने बधाई दी।
शुक्रवार दोपहर में सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। इसकी जानकारी होने पर छात्र-छात्राएं विद्यालय पहुंचने लगे। परिणाम देखकर छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। रोजी पब्लिक स्कूल की छात्रा आरोही सक्सेना, केंद्रीय विद्यालय की छात्रा दिव्यांशी और आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्र जय कार्तिक व प्रियूष दुबे ने 12वीं में 96.7 प्रतिशत अंक बराबर-बराबर प्राप्त किए। इससे दोनों छात्राएं और दोनों छात्र जिला टॉपर रहे। रोजी पब्लिक स्कूल के छात्र वैष्णव गुप्ता व सेंट एंथोनी स्कूल की छात्रा समीक्षा शर्मा ने 95.6 प्रतिशत बराबर अंक हासिल कर जिले में दूसरे स्थान पर कब्जा किया। रोजी पब्लिक स्कूल के छात्र मान्यव वत्सल और वीरेंद्र स्वरूप के छात्र दिव्यांग अग्रवाल ने 95 प्रतिशत बराबर अंक प्राप्त कर जिले में तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया। टॉपरों की सूची में रहे छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। 12वीं का परिणाम घोषित होने के कुछ देर बार 10वीं का परिणाम घोषित हो गया। दसवीं में वीरेंद्र स्वरूप इंटर कॉलेज के छात्र जीशान खान ने 97.6 प्रतिशत अंका हासिल कर जिला टॉप किया। जिले में दूसरे नंबर पर इसी विद्यालय की छात्रा प्रवी सिंघानिया रही। उसने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसी विद्यालय के छात्र शिवम महेश्वरी व आर्मी पब्लिक स्कूल की छात्रा रौनक चौहान ने 97.00 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में तीसरे स्थान पर कब्जा किया है। आर्मी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन ब्रिगेडियर सीएस अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को बेहतर अंक पर शुभकामनाएं दी। प्रधानचार्य नीतू सिंह, उप प्रधानाचार्य अवकाश प्राप्त मेजर नीताश हेवर ने बधाई दी। रोजी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अक्षय श्रीवास्तव ने बच्चों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। ब्लूवेल, एंथोनी, नवोदय विद्यालय, आरआरपी पब्लिक स्कूल, सीपी इंटर नेशनल स्कूल समेत अन्य स्कूलों का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments