Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविरोधी के समर्थक से मारपीट में पूर्व सभासद सहित 8 फंसे

विरोधी के समर्थक से मारपीट में पूर्व सभासद सहित 8 फंसे

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विरोधी के समर्थक के साथ मारपीट करनें के आरोप में पुलिस नें पूर्व सभासद सहित 8 के खिलाफ मुदकमा पंजीकृत किया है| पुलिस मामले में तफ्तीश कर रही है| मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है| थाना कादरी गेट क्षेत्र के मोहल्ला गंगा नगर कालोनी निवासी राघवेन्द्र अग्निहोत्री पुत्र सतीश चंद्र नें पुलिस को तहरीर दी| जिसमें उसने कहा कि गत चुनाव में उसने गंगा नगर से चुनाव लड़ रहे अजय दुबे की सहायता की थी| जिसके चलते उसने भाजपा प्रत्याशी नीलम अग्निहोत्री के फर्जी मतदान पर आपत्ति की| जिसके चलते नीलम अग्निहोत्री के समर्थक व परिजन उससे रंजिश माननें लगे| जिसके चलते बीती रात लगभग 11 बजे पूर्व सभासद अभिषेक अग्निहोत्री डब्बू के साथ ही आशीष मिश्रा व अवनीश मिश्रा पुत्र सुशील मिश्रा, अंकित वाजपेयी व अंशुल वाजपेयी पुत्र आलोक, आंनद वाजपेयी के साथ ही 2 अज्ञात लोग आये और उसके घर में जबरन घुस गये| उन्होंने लाठी-डंडो,सरिया चाकू से हमला कर दिया| जिससे उसके गंभीर चोट आयी| आरोपियों नें मारपीट का जमीन पर गिरा दिया| जिसके बाद जान से मारनें की नियत से गर्दन भी दबा दी| घर में रखे गमले आदि भी तोड़ दिये| आरोपी अंशुल व आलोक नें तमंचे से हवाई फायर भी किया| थानाध्यक्ष राजेश राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| तफ्तीश की जा रही है|
मंत्री के फरमान के बाद भी नही दर्ज हुआ केस
10 मई को सभासद प्रत्याशी अजय दुबे अज्जू व उनके समर्थकों पर बीएलओ के साथ मारपीट व मतदाता पर्ची अपने साथ ले गये थे | मामला प्रभारी मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय के सामने भी पंहुचा उन्होने आलाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये थे| लेकिन उसके बाद भी मुकदमा अभी तक पंजीकृत नही किया गया| पुलिस नें इस मामले में कोई दिलचस्पी नही दिखायी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments