Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकरवट बदलते बीतेगी प्रत्याशियों की रात,चौक-चौराहों पर कयासबाजी हुई तेज

करवट बदलते बीतेगी प्रत्याशियों की रात,चौक-चौराहों पर कयासबाजी हुई तेज

फर्रुखाबाद(जेएनआई ब्यूरो): नगर निकाय के गुरुवार को सम्पन्न हुए मतदान के बाद प्रत्याशियों की रातें मतगणना परिणाम न आने तक अब करवटें बदलने में बीतेंगी।

गुरुवार की रात तो प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के थके होने की वजह से बीत गई लेकिन शुक्रवार की रात इंतजार की रात है। सुबह ही मतगणना शुरू हो जाएगी।ऐसे में प्रत्याशियों की धुकधुकी बढ़ती जा रही है। दूसरी तरफ चौक-चौराहों पर जीत-हार के तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए गए हैं। इसमें किसी को आगे तो किसी को पीछे बताया जा रहा है। फिलहाल शनिवार को दोपहर तक स्थिति साफ होती नजर आएगी।ऐसे में इन प्रत्याशियों के लिए शुक्रवार की रात काफी इंतजार वाली रात हैं। कई प्रत्याशी करवटें बदलकर अपनी रात बिताएंगे।इन्हें शनिवार की सुबह का इंतजार हैं। नगर पंचायतों के रिजल्ट लगभग दोपहर तक साफ हो जाएंगे। मतगणना में मात्र कुछ समय शेष बचा है। ऐसे में शुक्रवार की रात प्रत्याशियों के लिए काफी कठिन रात होगी क्योंकि शनिवार को सुबह से ही मतगणना शुरू हो जाएगी। इसके बाद परिणाम आने शुरू हो जाएंगे। जब तक परिणाम नहीं आएंगा तब इन प्रत्याशियों की सांसे अटकी रहेगी। फिलहाल इन प्रत्याशियों में किसके सिर ताज सजता है यह तो परिणाम के बाद ही पता चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments