Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशान्तिपूर्ण मतदान के लिये एक पैर पर दौड़ती रही पुलिस

शान्तिपूर्ण मतदान के लिये एक पैर पर दौड़ती रही पुलिस

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार को निकाय चुनाव के लिये हुए मतदान के दौरान फर्जी मतदान की सूचना पर पुलिस एक पैर पर दौड़ती नजर आयी| हालांकि पुलिस नें कई लोगों को हिरासत में भी लिया और बाद में चुनाव समाप्त होनें के बाद छोड़ दिया गया|
अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह, सीओ सिटी प्रदीप सिंह,नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव आदि भारी पुलिस बल के साथ शहर में गश्त लगाते रहे| डीएम-एसपी भी शहर का भ्रमण करते रहे| शहर के कई बूथों पर फर्जी मतदान की सूचना पर पुलिस दौड़ लगाती रही लेकिन उन्हें बाद में सूचना फर्जी मिली| हालांकि पुलिस नें कई लोगों को शक के आधार पर कोतवाली में बैठा लिया लेकिन बाद में मतदान खत्म होंने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया| भाजपा नेता राजेश मिश्रा नें कई जगह बीजेपी के पक्ष में बूथ पर विवाद किया | जिसके चलते पुलिस नें एक सभा सद प्रत्याशी को पकड़कर थानें में बैठा किया | वहीं एक बीजेपी नेता के साथ सपा प्रत्याशी के देवर नें गाली-गलौज कर दिया | सूचना तो मारपीट किये जानें की है लेकिन बीजेपी नेता ही मारपीट की घटना होनें से इंकार कर रहा है| वहीं सेनापति शिशु मन्दिर बूथ पर सभासद प्रत्याशी के पुत्र को पुलिस नें भीड़ लगानें के चक्कर में जमकर क्लास लगा दी| फिलहाल चुनाव में पुलिस की सक्रियता से शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न हो गया |
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें जेएनआई को बताया कि पूरे जिले में शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराया गया| जिसमे निकाय चुनाव में लगी पूरी टीम का सहयोग रहा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments