निकाय चुनाव लाइव: दोपहर 11 बजे तक जनपद में 24.24 प्रतिशत मतदान

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) निकाय चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है| बूथों पर लोगों की लम्बी लाइनें नजर आ रहीं हैं| सभी बूथों पर मतदान प्रतिशत बढानें पर भी जोर है| सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान में 9 बजे तक नवाबगंज में सर्वाधिक 13.50 प्रतिशत मतदान हुआ| वही दूसरे चरण में दोपहर 11 बजे तक मोहम्मदाबाद नगर पंचायत में मतदान प्रतिशत सर्वाधिक 27.48 प्रतिशत रहा|
नगर पालिका फर्रुखाबाद में सुबह 9 बजे तक सबसे कम 7.50 प्रतिशत मतदान हुआ है| वहीं नगर पालिका कायमगंज में 12.58 प्रतिशत , नगर पंचायत मोहम्मदाबाद 11.50 प्रतिशत, नगर पंचायत कमालगंज 12.46 प्रतिशत, नगर पंचायत कंपिल में सुबह 9 बजे तक 12 प्रतिशत, नगर पंचायत शमसाबाद में 13 प्रतिशत, नगर पंचायत नवाबगंज में जिले में सर्वाधिक 13.50 प्रतिशत मतदान सुबह 9 बजे तक हुआ | नगर पंचायत संकिसा में 10 प्रतिशत, नगर पंचायत खिमसेपुर में 10 प्रतिशत मतदान सुबह 9 बजे तक हुआ है| पूरे जिले में सुबह 9 बजे तक जनपद के कुल 489 बूथों पर 11.39 प्रतिशत मतदान हुआ|
दोपहर 11 बजे तक मतदान प्रतिशत
नगर पालिका फर्रुखाबाद 18 प्रतिशत, नगर पालिका कायमगंज 24 .56, नगर पंचायत मोहम्मदाबाद 27.48, नगर पंचायत कमालगंज 27 प्रतिशत, नगर पंचायत कंपिल 25.83, नगर पंचायत शमसाबाद 27.50, नगर पंचायत नवाबगंज 20.80 , नगर पंचायत संकिसा 21 प्रतिशत, नगर पंचायत खिमसेपुर 26 प्रतिशत मतदान 11 बजे तक हुआ|