Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविवाह के तीसरे दिन अज्ञात वाहन से कुचलकर युवक की मौत

विवाह के तीसरे दिन अज्ञात वाहन से कुचलकर युवक की मौत

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) बीते तीन दिन पूर्व विवाह करके घर आये युवक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन नें कुचल दिया| जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया| पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया| जहाँ चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया गया |
पड़ोसी जनपद शाहजहाँपपुर के जलालाबाद कटकिया खेड़ा निवासी 22 वर्षीय श्रीकान्त पुत्र मुलायम राजपूत का विवाह बीते 8 मई को ही थाना मऊदरवाजा के गाँव प्रसादी नगला निवासी राकेश कुमार की पुत्री रूबी के साथ हुआ था| दोनों अपने नये जीवन की नई पारी शुरू करने जा रहे थे| लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था | बुधवार को वह अपने रिश्तेदारी में राजेपुर के ग्राम चाचूपुर में बैना देनें जा रहा था| उसी दौरान ग्राम निविया के निकट किसी अज्ञात वाहन नें उसके जोरदार टक्कर मार दी| जिससे वह गभीर रूप से घायल हो गया| मौके पर पंहुचे थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश नेंघायल को सीएचसी राजेपुर भेजा | जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया | पुलिस नें शिनाख्त होनें के बाद परिजनों कोसूचना दी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments