Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचुनावी शोरगुल थमा, कल पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना

चुनावी शोरगुल थमा, कल पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार शाम छह बजे थम गया। प्रत्याशियों पर नजर रखने के लिए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करने लगे है। 11 मई को मतदान कराने के लिए दस मई को दो जगह से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। इसकी तैयारी प्रशासन ने पूरी कर ली है। मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगाकर वितरण हो चुकी है।
नगरीय निकास सामान्य निर्वाचन के दूसरे चरण में जिले में भी 11 मई को मतदान होना है। इसको लेकर आयोग के आदेश पर मंगलवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार बंद कर दिया गया। बाजार, गली और मोहल्लों में जिन वाहनों से चुनाव प्रचार कराया जा रहा था। उन वाहनों के पहिया शाम छह बजते ही थम गए। प्रत्याशियों ने मतदाताओं से अब चोरी छिपे मिलना शुरू किया है, कहीं किसी अधिकारी की उन पर नजर न पड़ जाए। नगर पंचायत व नगर पालिका अध्यक्ष व सदस्यों के प्रत्याशियों पर नजर रखने के लिए डीएम के आदेश पर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में गाड़ियों से दौड़ने लगे हैं। जिससे वह आदर्श आचार संहिता का पालन करा सके। प्रचार थमने के बाद अब निष्पक्ष और शंतिपूर्ण तरीके से 11 मई को मतदान प्रशासन को कराना है। इसके लिए दस मई को पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। सातनपुर मंडी से नगर पालिका सदर, नगर पंचायत कमालगंज, नगर पंचायत मोहम्मदाबाद, नगर पंचायत खिमसेपुर और नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर के मतदान स्थल के लिए पोलिंग पार्टी रवाना की जाएगी। नगर पालिका कायमगंज, नगर पंचायत कंपिल, शमसाबाद और नवाबगंज के मतदान स्थल के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी आदर्श जनता इंटर कॉलेज पितौरा कायमगंज से होगी। प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है। दोनों जगह पर अफसरों की तैनाती कर दी है। वाहन भी दोनों जगह पहुंच जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments