मतदाता पर्ची के बिना भी डाल सकेंगे वोट

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आगामी 11 मई को होनें वाले नगर निकाय चुनाव को शांति पूर्ण व निष्पक्ष सम्पन्न करानें के लिये प्रेक्षक सुरेन्द्र राम व जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही आरओ व एआरओ के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की| जिसमे उन्होंने कहा की किसी मतदाता के पास मतदाता पर्ची नही है तो उसे भी मतदान करनें से नही रोंका जा सकता|
प्रेक्षक सुरेन्द्र राम ने सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये की 9 मई की शाम 6 बजे से प्रचार-प्रसार बन्द हो जायेगा। उसके बाद जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। 10 मई पोलिंग पार्टी रवानगी के समय सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट पोलिंग पार्टियों की दी गयी निर्वाचन सामग्री को चेक लिस्ट से मिलान कराकर ही उनको रवाना करायेंगे, ताकि कोई सामग्री कम ना हो।
उन्होंने कहा कि सभी जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान के एक दिन पूर्व रात में अपने सभी बूथों का निरीक्षण कर पोलिंग पार्टी के सभी कार्मिकों की उपस्थित तय करायेंगे। सभी मतदान कार्मिक बूथ पर ही रूकेगें, कोई भी मतदान कार्मिक बाहर नहीं जायेगा ना ही किसी के द्वारा दिया गया भोजन ग्रहण करेगा। जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान के दिन बूथ भ्रमण के दौरान मतदान प्रतिशत अवश्य नोट करना सुनिश्चित करेंगे। यदि आपके क्षेत्र के किसी भी बूथ से गड़बड़ी की सूचना मिलती है, की दशा में तत्काल मौके पर पहुॅचकर समस्या का समाधान करेंगे। मतदान समाप्ति के बाद जब तक सभी पोलिंग पार्टियां अपनी मत पेटिका जमा नहीं कर देती है तब तक कोई भी जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने घर नहीं जायेगा। प्रभारी अधिकारी मतपत्र पहले ही चेक कर लें कि जिस प्रत्याशी को जो चुनाव चिन्ह दिया गया है वह मतपत्र में ठीक से छपा है या नहीं। सभी आरओ/एआरओ स्ट्रांग रूम का विजिट कर चेक कर ले कि मत पेटिका के सापेक्ष स्ट्रांग रूम में उतने नम्बर पड़ गये है या नहीं। सभी आरओ0/एआरओ निष्पक्ष रहकर शांतिपूर्ण ढ़ग से मतगणना सम्पन्न करायेंगे। मतगणना के दौरान लिये गये निर्णय में भेदभाव ना करें पूरी ईमानदारी के साथ निष्पक्ष होकर मतगणना कराये। मतगणना के दिन कोई भी मतगणना कार्मिक मतगणना स्थल के अन्दर मोबाइल फोन लेकर नहीं जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि मतदाता के पास पर्ची नहीं है और वह निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमन्य फोटोयुक्त आईडी दिखाता है तो उसे वोट डालने से ना रोका जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सामान्य निर्वाचन नगरीय निकाय में लगे सभी अधिकारी निष्पक्ष रहकर पूरी ईमानदारी के साथ शांतिपूर्ण ढ़ंग से मतदान सम्पन्न करायेंगे जिसके लिये उन्होने सभी को अ​ग्रिम शुभकामनायें दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति आदि रहे|