Friday, January 17, 2025
spot_img
HomeUncategorizedदूधिया को घायल कर नगदी व मोबाइल लूटा

दूधिया को घायल कर नगदी व मोबाइल लूटा

फर्रुखाबाद: थाना नवावगंज क्षेत्र में दूधिया को घायल कर नगदी व मोबाइल फोन लूट लिया गया|

ग्राम सलेमपुर त्योरी निवासी नेत्रपाल विनोद की डेरी पर दूध देता था| वह बीते दिन अपरान्ह ३ बजे वोनोद से बकाया रुपयों का तगादा करने गया| विनोद ने ६६५ रुपये देकर नेत्रपाल को चलता कर दिया और बाकी १ हजार रुपये बाद में देने को कहा| जरूरत होने के कारन नेत्रपाल ने पूरे रुपये देने को कहा|

रुपयों का तगादा करने के विवाद में विनोद ने अपने साथियों की मदद से नेत्रपाल की पिटाई की और बाद में चाकू घोपकर ३५०० रुपये व मोबाइल लूट लिया| पुलिस ने नेत्रपाल की ओर से डेरी मालिक विनोद व उसके साथी छेदालाल व आशाराम के विरुद्ध मारपीट की सूचना दज कर ली|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments