फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) साली की शादी में शामिल होने गए युवक का शव गांव के बाहर बाग में पेड़ की डाल पर फंदे पर लटका मिला। इससे बाग में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। वहां पहुंचने गांव के युवक ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को जानकारी दी। बाग में पहुंचे परिजन शव देखकर रोने बिलखने लगे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने रिश्तेदार पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव मिल्क मौज मुल्ला (मिलकिया) निवासी रामविलास राजपूत के 25 वर्षीय पुत्र कन्हैयालाल की शादी जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव अलुआपुर में हुई थी। चार मई को साली मधु की शादी थी। इस कारण पत्नी अनामिका को 20 दिन पूर्व ससुराल में छोड़ आया था। चार मई को वह कन्हैयालाल साली की शादी में शामिल होने गया। वह घर लौट कर नहीं गया। रविवार सुबह गांव मिल्क मौज मुल्ला में बाग में आम के पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटका हुआ शव लटक रहा था। जिसको देखकर वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। शव लटके होने की जानकारी पर रामविलास राजपूत भी वहां पहुंचे। वह पुत्र का शव लटका देखकर रोने बिलखने लगे। घटना की जानकारी मिलने पर पर नवाबगंज थानाध्यक्ष जेपी शर्मा व सीओ मोहम्मदाबाद अरुण कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों से पूछताछ के बाद शव को फंदे से नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता ने बताया कि साली की शादी में शामिल होने पुत्र गया था। वहां पर मऊदरवाजा थाना क्षेत्र में रहने वाले रिश्तेदार से किसी बात पर विवाद हो गया था। उन लोगों ने पुत्र के साथ मारपीट कर दी। पुत्र ने फोन पर इसकी जानकारी दी। पांच मई को पुत्र का फोन बंद आया। इससे वह परेशान हो गया और ससुराल में उसके बारे में जानकारी की। वहां से बताया कि पुत्र कन्हैयालाल घर से चले गए थे। तब छोटे पुत्र अंकित ने कन्हैयालाल के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र में रहने वाले रिश्तेदार को फोन कर भाई के बारे में पूछा, इसस रिश्तेदार नाराज हो गए और छोटे पुत्र अंकित को फोन पर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पति की मौत की जानकारी पर पत्नी अनामिका भी बच्चों के साथ पहुंच गई। पति का शव देखकर वह रोने बिलखने लगी। पत्नी अनामिका ने बताया कि उसके दो पुत्र हैं। पति मजदूरी व खेती कर परिवार का पालन पोषण करता थे। बताया जा रहा है कि कन्हैयालाल के गले में रस्सी और पकड़ा बंधा हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी से मौत होने की पुष्टि हुई है।
साली की शादी में आये युवक की फांसी पर झूलती मिली लाश
RELATED ARTICLES