फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) एक साल के लिए बटाई पर दिए खेत पर बटाईदार ने कब्जा कर लिया। खेत छोड़ने के लिए कहने वह मारपीट करने को आमादा हो जाते। इसकी शिकायत पीड़िता ने एसपी से की। एसपी ने शमसाबाद थानाध्यक्ष को जांच कर समस्या का निस्तारण किए जाने का आदेश दिया है।
शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव नगला नान निवासी चंद्रशेखर की पत्नी कुसुमलता ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उसने एक साल के लिए खेत को बटाई पर दिया था। 15 मार्च 2022 को एक साल पूरा हो गया था। खेत को छोड़ने के लिए कहा तो वह गाली गलौज करने लगे। तब से बटाईदार खेत पर कब्जा किए हुए है। जब भी छोड़ने के लिए कहती है तो वह मारपीट करने के लिए आमादा हो जाते हैं। बटाईदार का कहना कि अगी साल छोड़ देंगे। वह अश्लील गाली गलौज भी करते हैं। इससे परिवार का पालन पोषण करने में दिक्कत हो रही है। बटाईदार उसके साथ अप्रिय घटना कर सकते हैं। पति मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। पीड़ित ने बटाईदार से खेत को मुक्त कराने की गुहार लगाई। एसपी ने शमसाबाद थानाध्यक्ष को जांच कर समस्या का निस्तारण किए जाने का आदेश दिया है।
खेत पर किया कब्जा, दे रहा धमकी, एसपी नें दिये आदेश
RELATED ARTICLES