फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) घर में घुस कर छेड़छाड़ करने का विरोध करने पर मां-बेटी को पीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें मकान में न रहने देने और उस पर कब्जा करने की धमकी देकर का आरोप लगाया है।
मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक महिला ने मोहल्ला टिलिया अहमदगंज निवासी शवानंद, सुरजीत, रामसिंह, गुड्डी व भावना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा कि पांच मई सुबह करीब नौ बजे मां के साथ घर पर थी। उसी समय सभी आरोपी घर में घुस आए और उसके साथ अश्लील हरकते करते हुए जबरदस्ती करने लगे। विरोध कर शोर मचाने पर मां बचाने आई तो उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। मां चिल्लाती हुई मकान के बाहर गली की और दौड़ कर गई। आरोपियों ने गली में उसे और उसकी मां को बाल पकड़ कर जमीन पर गिरा लिया, इसके बाद मारपीट करने लगे। जाति सूचक गाली गलौज कर अपमानित किया। आरोपियों ने धमकी दी कि उसके मकान पर वह कब्जा करेंगे। इसलिए मकान छोड़कर चली जाओ। अगर ऐसा नहीं किया तो जान से मार दिया जाएगा।
छेड़छाड़ का विरोध करनें में माँ-बेटी को पीटने में पांच फंसे
RELATED ARTICLES