फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार सिंह ने रविवार को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। कमालगंज थाने की पुलिस के साथ क्षेत्र में पैदम मार्च कर लोगों को निडर होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
11 मई को शांतपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए अफसर क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं। रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक ने कमालगंज थानाध्यक्ष अमरपाल सिंह व फोर्स के साथ संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमालगंज मतदान केंद्र पहुंच कर वहां मूलभूत सुविधाओं की स्थिति देखी। थानाध्यक्ष से क्षेत्र की स्थित के संबंध में जानकारी की। इसे बाद फोर्स के साथ पैदम मार्च कर मतदाताओं को निधर होकर मतदान करने की अपील की। वहीं एसपी अशोक कुमार मीणा के आदेश पर मेरापुर और नवाबगंज थानाध्यक्ष ने अपने-अपने क्षेत्र में अर्धसैनिक बल के साथ नगर पंचायत क्षेत्र में पैदम मार्च किया।
संवेदनशील मतदान केंद्र देंख, एएसपी ने किया रूट मार्च
RELATED ARTICLES