Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमंदबुद्धि भिखारी को बदमाश समझ ग्रामीणों नें पीटा

मंदबुद्धि भिखारी को बदमाश समझ ग्रामीणों नें पीटा

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) बीती रात भिखारी को ग्रामीणों ने बदमाश समझ कर बंधक बना लिया और इसके बाद उसकी पिटाई भी कर दी| बाद में सूचना मिलने पर आयी पुलिस उसे अपने साथ ले गयी और देर रात जाँच के बाद छोड़ दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हरौर निवासी कल्लू पुत्र रघुवर अपने गाँव के ही निकट खेत में फसल की रखवाली कर रहे थे| उसी दौरान उन्हें हुसैनपुर की तरफ से तीन लोग आते दिखे| कल्लू नें उन्हें बदमाश समझ कर चिल्लाना शुरू कर दिया, जिससे और ग्रामीण भी एकत्रित हो गये| ग्रामीणों को एकत्रित होते देख दोलोग फरार हो गये जबकि ग्रामीण नें एक को पकड़ कर उसके हाथ बांधकर जमकर पिटाई कर दी और बाद में पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और पकड़ेगये संदिग्ध को हिरासत में ले लिया और थानें ले आये| उसके पास एक तेजाब की बोतल और कुछ नशीली वस्तुएं भी मिलीं| पुलिस नें काफी देर पूंछतांछ के बाद उसे छोड़ दिया|
थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल नें बताया कि ग्रामीणों नें एक मंदबुद्धि खारी को पकड़ा था जिसे पुलिस को सौंप दिया था| जाँच में वह भिखारी और मंदबुद्धि भी निकला| जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया| उसके साथ मारपीट की जानकारी नही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments