Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeUncategorizedमहंगाई के विरोध में भाजपा सपा ने दिखाई ताकत

महंगाई के विरोध में भाजपा सपा ने दिखाई ताकत

फर्रुखाबाद: महंगाई एवं भ्रष्टाचार के विरोध में भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन कर अपनी ताकत दिखाई| भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने टाउन हाल से पंडा बाग़ मंदिर तक जुलूस निकाला|

इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सुशील शाक्य, मानसिंह पाल, आदित्य मिश्रा, रामनिवास भारती, डॉ महिपाल सिंह आदि साथ रहे| अनेकों कार्यकर्ता महंगाई के विरोध में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आदि नेताओं के सीखंचों के अन्दर वाले चित्र हाँथ में लिए थे तथा हाथों में हथकड़ी भी डाले थे|

गुस्साए कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए कि ऐसे भ्रष्टाचार में लिप्त नेताओं को गिरफ्तार कर हवालात में बंद किया जाए| पंडा बाग़ पहुँचने पर वक्ताओं ने पेट्रोल में बढाए गए मूल्य वृद्धि को वापस लेने की मांग करते हुए कांग्रेस की जमकर बखिया उधेड़ी|

महंगाई के विरोध में समाजवादी पार्टी के हुस्साए कार्यकर्ताओं ने चौक बाजार में प्रधानमंत्री का पुतला फूंककर भड़ास निकाली| इस दौरान महानगर अध्यक्ष चाँद मोहम्मद खान, सदर विधान सभा क्षेत्र की प्रत्याशी उर्मिला राजपूत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे| विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने भी महंगाई के विरोध में चौक बाजार में प्रधानमंत्री का पुतला फूंक दिया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments