फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीती रात बीजेपी प्रत्याशी सुषमा गुप्ता के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करनें पंहुचे तो देर अधिक होनें से भीड़ घर जा चुकी थी| जिसके चलते मंत्री मंच पर भी नही चढ़े |
दरअसल शहर के लोहाई रोड़ स्थित मोहन अग्रवाल के भवन में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता (नंदी) भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता की माँ सुषमा गुप्ता के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करनें पंहुचे| भीड़ को रात 9 बजे का समय दिया गया लेकिन मंत्री लगभग घंटों देर से पंहुचे | जिससे भीड़ वापस घर लौट गयी| मंत्री जब जनसभा को सम्बोधित करनें के लिये पंहुचे तो सामने खाली कुर्सियां देख मंच पर नही चढ़े और वापस हो लिये| उन्होंने मोहन अग्रवाल के आवास पर जाकर समाज के लोगों के साथ बैठक कर मंत्रणा की| उन्होंने मीडिया से कुछ भी बोलनें से मना कर दिया|
बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में आये कैबिनेट मंत्री को नही दिखी भीड़
RELATED ARTICLES