ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) घर के बाहर टहल रहे युवक को ट्रैक्टर नें कुचल दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी| परिजन उसे उपचार के लिये ले जा रहे थे उसी दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया|
जनपद इटावा चौबिया अडपुर निवासी 20 वर्षीय अजय कुमार पुत्र मान सिंह के चचेरे भाई विकास पुत्र रमेश की शनिवार शाम को बारात जानी थी| घर में खुशियों का बसेरा था| गीत संगीत बज रहे थे | घर के सभी सदस्य बारात की तैयारी में मशगुल थे| उसी दौरान अजय घर के बाहर टहलने निकला तो एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर नें उसे कुचल दिया| जिससे घर में हड़कंप मच गया| परिजन उसे नगर के एक निजी अस्पताल लेकर आये तो उन्होंने हालत नाजुक होनें पर रिफर कर दिया| जिसके बाद उसे परिजन लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे जहाँ उसे मृत घोषित किया था | अजय का बीते तीन साल पूर्व ही पत्नी गोल्डी से विवाह हुआ था|